मुंबई: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब घर में नया ड्रामा देखने को नहीं मिलता होगा. बिग बॉस (Bigg Boss) की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की नौटंकी घर में वीकेंड के वार पर हुए ड्रामे के बाद फिर से शुरू हो गई है. बीते एपिसोड में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से अपने प्यार का इजहार खुलकर किया. बिग बॉस ने ट्विटर पर आज प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर से शहनाज, सिद्धार्थ के साथ मस्तीभरी नौटंकी करते हुए नजर आने वाली हैं.
बिग बॉस (Bigg Boss) में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है. आज आने वाले शो में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, जहां आज बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान दोनों कंटेस्टेंट्स यानि शहनाज और असिम को मौका देंगी कि वो साबित करें कि वो इलीट क्लब में जाने लायक क्यों है. वहीं दूसरी ओर शहनाज फिर से घर के एक सदस्य के सामने ये कहती सुनाई देंगीं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करने लगी हैं.
शेफाली जरीवाला के साथ 'बाथरूम' में घुसे सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज ने पीटा दरवाजा