'मम्मी नू पसंद' सांग हुआ रिलीज़


नए साल में रिलीज़ होने वाली आगामी मॉम-कॉम 'जय मम्मी दी' ने अपने ट्रेलर के साथ सभी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है और अब निर्माताओं द्वारा फिल्म का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है जिसे सुनकर आप भी इसे गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे! लव फिल्म्स द्वारा निर्मित और नवोदित निर्देशक नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित व सनी सिंह, सोनाली सैगल, पूनम ढिल्लन, सुप्रिया पाठक अभिनीत फिल्म 'जय मम्मी दी' का पहला गाना 'मम्मी नू पासंद' आज रिलीज हो गया है।