जामिया के बाद दिल्ली के सीलमपुर में भी बवाल-आगजनी


नागरिकता संशोधन कानून जब से बना है पूरे देश में जगह-जगह इसे लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। दिल्ली स्थित जामिया विश्वविद्यालय में इसे लेकर रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ, अब मंगलवार को दिल्ली के ही सीलमपुर में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया है, प्रदर्शनकारी बसों पर पथराव भी कर रहे हैं।


दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सूचना जारी कर बताया है कि सीलमपुर, वेलकम, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास गेट खोल दिए गए हैं।