हिमाचल में फिर होगी बारिश और बर्फबारी


हिमाचल में बर्फबारी के बाद पांचवें दिन भी जनजीवन बेपटरी रहा। मंगलवार शाम तक 135 छोटी-बड़ी सड़कें बंद रहीं। चंबा, किन्नौर और लाहौल के कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप है। दुश्वारियां अभी दूर भी नहीं हुईं और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 दिसंबर तक प्रदेश में दोबारा बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।  बर्फबारी से हिमाचल के पांच क्षेत्रों का तापमान माइनस में है। पूरा प्रदेश ठंड से कांप रहा है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।