'दबंग 3' की एडवांस बुकिंग


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-3 का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ 3 दिन बाकी है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बीते दिन सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते इस बात की जानकारी दी थी। अब फिल्म के एडवांस बुकिंग से संबधित नई अपडेट सामने आई है। हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलुरु में दबंग-3की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 20 दिसंबर तक कई शो फुल हो जाएंगे।


koimoi.com की माने तो मुंबई बांदा सिनेमा घर में बाकी जगहों की अपेक्षा यहां एडवांस टिकटों की बुकिंग 10-15 प्रतिशत की रफ्तार से हो रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एऩसीआर में 15-20 प्रतिशत और बंगलुरु में 5-10 प्रतिशत, हैदराबाद 10-15 प्रतिशत और चेन्नई में 5 प्रतिशत टिकट बुक किए गए।