2000 रुपये के नोटों को बंद करने की खबरों पर सरकार का बयान आया


नई दिल्ली। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर 2000 के नोटों से संबंधित एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक 31 दिसंबर से अभी प्रचलन में चल रहे दो हजार रुपये के नोट को बंद करने जा रही है और इसकी जगह एक जनवरी 2020 एक हजार रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा।


इसके साथ ही 31 दिसंबर के बाद आप अपने दो हजार रुपये के नोट को बदल नहीं पाएंगे। वहीं केवल 50 हजार रुपये तक की राशि वाले दो हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे। हालांकि आरबीआई ने अक्तूबर में ही दो हजार रुपये के नोटों की छपाई को बंद कर दिया था। इसके बाद से ही ये अफवाह उड़ने लगी थी, कि सरकार इन नोटों के प्रचलन को पूरी तरह से बंद कर देगी।


इसके बाद पांच दिसंबर को केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है, कि आरबीआई दो हजार रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने जा रही है।