बिजनौर ज़िले में सीजेएम कोर्ट में हुए हत्याकांड में 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें एक उपनिरीक्षक, 12 पुरुष कांस्टेबल और पाँच महिला कांस्टेबल शामिल हैं.दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के दो अभियुक्तों पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी जिनमें एक की की मौत हो गई जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा था.इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी. हमलावरों को कोर्ट परिसर से ही गिरफ़्तार कर लिया गया.
यह पूरी वारदात उस वक्त हुई, जब सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी. सीजेएम योगेश कुमार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए.बिजनौर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि इसी साल जून में नजीबाबाद में बीएसपी नेता एहसान और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें नजीबाबाद के ही शाहनवाज़ और जब्बार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था.